Rail News एफसीआई की पहली खाद्यान्न मालगाड़ी कश्मीर के अनंतनाग पहुंची। इससे ये क्षेत्र औपचारिक रूप से राष्ट्रीय मालगाड़ी नेटवर्क से जुड़ गया है। लगभग 1,384 टन अनाज से लदी मालगाड़ी अजीतवाल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और सफलतापूर्वक अनंतनाग गुड्स टर्मिनल पर पहुंच गई।” वहीं, जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भारतीय रेलवे को इस उपलब्धि पर बधाई दी। सिन्हा ने कहा, ‘‘ये निसंदेह एक बहुत ही यादगार अवसर है और कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ने के हमारे लंबे समय से संजोए सपने को साकार करता है।’’
उत्तर रेलवे के जम्मू डिवीजन ने एक बयान में कहा कि पहली बार, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की 21 बीसीएन डिब्बों वाली खाद्यान्न मालगाड़ी अनाज लेकर रविवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग माल टर्मिनल पर सफलतापूर्वक पहुंची। उप-राज्यपाल ने कहा कि मालगाड़ियों की आवाजाही से पूरे साल प्रतिकूल मौसम की स्थिति के जोखिम के बिना लोगों, उद्यमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लाभ होगा और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दबाव भी कम होगा। उप-राज्यपाल ने जम्मू कश्मीर की आर्थिक प्रगति को देश के तीव्र विकास का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।