Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। कश्मीर के आईजीपी वी. के. बिरदी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के एक इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आईजीपी के अनुसार, इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है।
आईजीपी कश्मीर वी. के. बिरदी ने कहा कि “सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर क्षेत्र की घेराबंदी की गई। इसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान और संगठन से संबद्धता की पुष्टि अभी की जानी बाकी है। फिलहाल क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है।”