Poonch: पुंछ और आसपास पाकिस्तान से गोलीबारी, रिहायशी और धार्मिक जगहों को नुकसान

Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की है, इससे सीमावर्ती इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। सीमा पार गोलीबारी से ना सिर्फ घरों, बल्कि धार्मिक जगहों को भी नुकसान पहुंचा है।

गुरुद्वारा कर्मचारी सबर सिंह ने कहा कि “सबसे पहले जो शेलिंग हुई, इधर एक मंदिर है, मंदिर के ऊपर पड़ा और मैं अपने घर में था। मैंने अपनी मिसेज को साथ में लिया। तो इधर आ गया, मैंने सोचा कि डबल स्टोरी है। कुछ नहीं होगा। फिर मैं जहां पर रहता हूं, इतनी देर में वहां से शेलिंग आई, गुरुद्वारे के ऊपर पड़ा। तो धुआं-धुआं हो गया सभी जगह पे। मैंने सोचा कि ये तो बिल्डिंग चली गई सभी।”

पुंछ निवासियों का कहना है कि “उन्होंने ऐसा नापाक काम किया कि स्कूल, मंदिर और गुरुद्वारों को निशाना बनाया। स्कूलों को देखिए। ये देखिए, मेरे पीछे स्कूल है। क्षतिग्रस्त कर दिया। वो देखो मंदिर में होल हो गया है। पूरा अंदर चला गया है शेल। तो काफी लोगों को नुकसान हुआ, लेकिन पुंछ को छोड़ के काफी लोग चले गए। ये आप देख सकते हैं कि उन लोगों के अंदर जो पाकिस्तानी सेना है, उनके अंदर कितनी बौखलाहट थी कि उन्होंने जितना जल्दी हो सका, उन्होंने शहर को टारगेट किया। यहां से कल से थोड़ा-बहुत लोगों का पलायन हुआ। क्योंकि डर का माहौल था लोगों के अंदर।

“मतलब सुबह होते-होते पता चला कि यहां पर काफी गोलाबारी हुई है। उसमें ज्यादातर दुख इस बात का है कि यहां इससे पहले जितनी भी जंगें हुईं, हालात खराब हुए। तो हमारे पुंछ को कभी निशाना नहीं बनाया गया। पुंछ शहर को कभी निशानी नहीं बनाया गया और हम सबसे यही कहते थे कि हम एलओसी पर होने के बावजूद पीसफुल हैं और बहुत ही सेफ हैं, लेकिन पहली बार हमने देखा कि पाकिस्तानी गोलाबारी की जद में हमारा शहर आया और बुरी तरह आया।”

पाकिस्तानी सेना ने सिर्फ पुंछ में ही आम लोगों को निशाना नहीं बनाया, ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद से सीमा पर पड़ने वाले कई गांवों और शहरों को लगातार गोलीबारी झेलनी पड़ रही है। भारत ने बुधवार सुबह पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था सीमापार से लगातार गोलीबारी को देखते हुए कई लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं, लोगों ने बताया कि सीमापार गोलीबारी से शहर को पहली बार नुकसान झेलना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *