Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई है। ये कमी पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आई है। टूर ऑपरेटरों का कहना है कि आतंकी हमले का उनके कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ा है। कटरा में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने भी बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं की कमी की बात तो मानी है लेकिन कटरा को श्रद्धालुओं को सुरक्षित भी बताया है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद बोर्ड ने बताया कि वैष्णो देवी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मई के पहले सप्ताह तक कटरा शहर में एक कमांड और कंट्रोल सेंटर चालू कर दिया जाएगा।
कटरा के ट्रैवल एसोसिएशन अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा, “[पहलगाम] तीन-चार दिन पहले जो हादसा हुआ। उससे पहले कटरा में पैदल चलना मुश्किल था यहां पर। लेकिन अब तो ऐसा लगता है कि जैसे यहां पर क्रिकेट भी खेल सकते हैं और काम तो एक पैसे का नहीं है। जितना भी टूरिस्ट यहां पर आ रहा था सारा का सारा बेक हो गया है और सारी बुकिंग जितनी थी हमारी कैंसिल हो गई है। जितने भी ट्रैवल वाले हैं सभी मेरे को आकर बता रहे हैं कि हर रोज उनकी बुकिंग कैंसिल हो रही हैं।”
कटरा के होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने कहा, “पहलगाम की घटना ने यहां तक टूरिस्ट का सवाल है, बुकिंग का सवाल है, बड़ा डेंट डाला है। आज हमारी 35-40% बुकिंग कैंसिल हो गई है। यात्रा 40,000 से 45,000 तीर्थयात्री चल रही थी अब सिर्फ़ 20,000-25,000 रह गई है। और इसी के साथ इसका कुल मिलाकर असर है। लेकिन आपके माध्यम से मैं कहना चाहता हूं कि कटरा पहले भी पीसफुल था और आज भी पीसफुल है।”