Pahalgam Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर ‘‘कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले’’ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को उनके नापाक कृत्यों का ‘‘कड़ा जवाब’’ दिया जाएगा। राजनाथ ने ये भी कहा कि भारत न केवल उन लोगों को ढूंढ़ेगा, जिन्होंने हमला किया, बल्कि उन लोगों का भी पता लगाएगा, जिन्होंने ‘‘पर्दे के पीछे बैठकर’’ भारतीय धरती पर इस नापाक कृत्य को अंजाम देने की साजिश रची।
आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्री ने वार्षिक अर्जन सिंह स्मारक व्याख्यान देते हुए ये टिप्पणियां कीं। संबोधन से कुछ घंटे पहले राजनाथ ने लगभग ढाई घंटे की बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह शामिल हुए।
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘कल पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म विशेष को निशाना बनाकर किए गए कायराना हमले में हमारे देश ने कई निर्दोष नागरिकों को खो दिया। इस अत्यंत अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे दुख और पीड़ा में डाल दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मंच से देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो आवश्यक और उचित होगा।’’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आप जानते हैं कि कल पहलगाम में धर्म को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य से हम सभी गहरे शोक और गहरे दर्द में हैं।”