Mock drill: नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलाबारी के बीच उरी में मॉक ड्रिल का आयोजन

Mock drill:  नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के उरी में अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की तरफ से मॉक ड्रिल आयोजित की गई।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के चार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी जारी है। भारतीय सेना भी उनको मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इलाके में और ज्यादा दमकल की गाड़ियां तैनात की गई हैं और दूसरे जिलों से भी मदद बुलाई गई है।

फायर एंड इमरजेंसी ऑफिसर शबीर उल हसन ने बताया कि “इलाकों में भारी गोलाबारी की जा रही है, जिससे आग लग सकती है, आग लगने की आपात स्थिति में हम तुरंत मौके पर पहुंचे। हमें सुबह करीब तीन बजे फोन आया कि दो घरों में आग लग गई है, हम तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। हमारे पास उरी में एक दमकल वाहन था, इसलिए डीजी ने हमें चार और दमकल गाड़ियां दी हैं। मेरा लोगों को संदेश है कि शांत रहें और कुछ भी होने पर तुरंत हमें फोन करें, हम 24 घंटे उपलब्ध हैं।”

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ सेक्टर में बुधवार को हुई भीषण गोलेबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन रात में स्थिति सामान्य रही। हालात के मद्देनजर सीमावर्ती इलाके के सैकड़ों निवासी पहले ही सुरक्षित क्षेत्रों में चले गए हैं। पाकिस्तानी गोलेबारी में मारे गए 13 लोगों में ‘5-फील्ड रेजिमेंट’ के लांस नायक दिनेश कुमार भी शामिल हैं।

दमकल और आपातकालीन अधिकारी शब्बीर उल हसन ने बताया कि “इस वक्त हम देखे कि शेलिंग हो रही है। पाक सीमा से शेलिंग हो रही है और यहां कभी कभार वो शेल लोकल प्रॉपर्टी में गिर जाती है तो वहां पर आग लग जाती है। तो आग लगती है तो तुरंत हम यहां से निकलकर वारदात तक पहुंच जाते हैं। हम लगभग तीन बजे के करीब फोन आया कि फलानी जगह पर जो है दो मकान ….. हो गए हैं तो तुरंत, हमें मैसेज आया तो उसी के साथ हम यहां से निकल कर पहुंच गए और हालात के कंट्रोल में ले लिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *