Kashmir: कश्मीर घाटी में 40 दिन की सर्दियों का वो समय जिसे चिल्लई कलां कहा जाता है, आमतौर पर सबसे ज्यादा ठंडा होता है। लेकिन इस साल ऐसा नहीं है।
चिल्लई कलां की शुरुआत 21 दिसंबर को होती है, लेकिन अब तक इस क्षेत्र में शायद ही बर्फबारी या बारिश हुई है। अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही है, तो कम से कम 15 जनवरी तक मौसम ज्यादातर शुष्क रहने की संभावना है।
शुक्रवार सुबह श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से 2.5 डिग्री ज्यादा था।
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में इस समय तक बर्फबारी और बारिश 40 प्रतिशत कम हुई है। इसका असर छोटे और लंबे समय के नतीजों दोनों पर पड़ेगा। इससे पानी की उपलब्धता से लेकर सिंचाई और हाइड्रो पावर जेनरेशन तक सब कुछ प्रभावित होगा।
मौसम विभाग के निदेशक ने ये भी बताया कि पिछले साल चिल्लई कलां का ज्यादातर हिस्सा शुष्क रहा था, इस साल भी इसी के आसार दिख रहे हैं।