Kashmir: घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे, स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा

Kashmir: कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है, जिसके चलते शिक्षा विभाग ने पूरे इलाके के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी है, प्री-प्राइमरी स्कूल के लिए छुट्टी बुधवार से शुरू हो गई।

उच्च कक्षाओं के छात्रों के लिए अवकाश अलग-अलग चरणों में शुरू होंगे, कश्मीर भर के छात्र बेहद खुश हैं, क्योंकि छुट्टियों के चलते अब सुबह कड़ाके की ठंड में उन्हें स्कूल जाने से राहत मिल गई है।

कुछ छात्र छुट्टियों का और इंतजार नहीं करना चाहते, क्योंकि सर्द सुबह में पढ़ाई मुश्किल हो रही है। श्रीनगर में बुधवार की रात अब तक की सबसे सर्द रात रही, जहां तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सामान्य से करीब चार डिग्री कम है।

शहर और आसपास के जिलों में रात के तापमान में भी गिरावट जारी है। छात्र मोहम्मद कासिफ ने बताया कि “दिन-ब-दिन बहुत ज्यादा सर्दी हो रही है यहां पर और जो हाथ में जो पेन है यो फोन वगैरह है कोई भी वो हाथ में हम नहीं ले सकते क्योंकि हम अगर हाथ बाहर निकालेंगे बहुत ज्यादा सर्दी है इस टाइम। तो जो प्राइमरी या दूसरी क्लासेज हैं उनको छुट्टियां अनाउंस हो गई हैं और जो है हायर क्लासेज को उनको अभी नहीं हुईं। जिससे ये गुजारिश की जाती है कि ये जल्द से जल्द उनको भी छुट्टियां पड़नी चाहिए क्योंकि सर्दी दिन-ब-दिन बहुत ज्यादा हो रही है यहां पर। हां, सुबह कॉलेज में आने में भी बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती है।”

इसके साथ ही कहा कि “डे बाय डे सर्दी जो है बढ़ रही है दिन-ब-दिन। डेली मतलब हर दिन जो टेंपरेचर डाउन जाता है हो रहा है और ये है कि मतलब सुबह-सुबह दिक्कत होती है जब हम जाते हैं स्कूल। जैसे कल जब सुबह जाते हैं निकलते हैं घर से तो दिक्कत होती है। मतलब हम हाथ भी नहीं निकाल सकते जेब से इतनी सर्दी हो रही है और जैसे की गवर्नमेंट ने निकाला है ऑर्डर जूनियर क्लासेज के लिए स्कूल लेवल के लिए निकाला है तो हायर क्लासेज को भी होना चाहिए ऐसे में वेकेशंस जल्द से जल्द जो है वेकेशन होनी चाहिए उनको भी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *