Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने बृहस्पतिवार को ‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’ और हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की।
अधिकारी ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) वर्तमान में 13 जगहों पर छापेमारी कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के लिए लगभग 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है, उन्होंने बताया कि ज्यादा जानकारी आना अभी बाकी है।
इस अभियान का उद्देश्य पाकिस्तान से सक्रिय जम्मू-कश्मीर के मूल निवासियों (जेकेएनओपी) के रिश्तेदारों की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाना, संभावित राष्ट्र-विरोधी तत्वों की जानकारी जुटाना और घाटी के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना है. कुलगाम में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के खिलाफ एक्शन हुआ है.
200 ठिकानों पर छापे-
इस बड़ी कार्रवाई में कुलगाम पुलिस ने जिले भर में 200 से अधिक जेईआई ठिकानों पर छापे मारे. पुलिस ने घरों की तलाशी ली है. वहीं, पुलिस ने शोपियां जिले में जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) समेत संदिग्ध राष्ट्र-विरोधी तत्वों को निशाना बनाकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है. पुलिस ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है