J&K: जम्मू कश्मीर का रियासी जिला वैसे तो त्रिकुटा पर्वत के बीच शांत तलहटी में बसे माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन आजकल इस जिले की चर्चा इन महिलाओं की वजह से भी हो रही है। जो स्वयं सहायता समूह का नेतृत्व करती हैं। जहां वे पारंपरिक आर्टिफिशियल ज्वैलरी बना रही हैं और खुद को सशक्त कर दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं।
अपनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी में ट्रैडिशनल मेटेरियल्स और डिजाइन्स का उपयोग करते हुए ये महिलाएं डोगरा विरासत को संरक्षित कर रही हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से संचालित उम्मीद योजना के तहत प्रशिक्षित इन महिलाओं को उनके मोटिवेशनल कार्यों को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिल्ली भी आमंत्रित किया था।
अपने काम के ज़रिए, इन महिलाओं ने ये साबित किया है कि टीमवर्क से असली बदलाव लाया जा सकता है और परंपरा और सहयोग को एक साथ जोड़कर कैसे आजीविका को बढ़ाया जा सकता है।