J&K: भारत-पाकिस्तान में पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव गहराने की वजह से सीमावर्ती गांवों में लोग हर तरह के हालात का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह मारे गए थे। जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीमा पर गांवों के लोग जमीन के भीतर बने बंकरों की सफाई कर रहे हैं।
सीमा पार से गोलीबारी की आशंका को देखते हुए बंकरों में खाना और दूसरे जरूरी सामान रखे जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे पाकिस्तान पर भरोसा नहीं करते। लिहाजा गोलीबारी की आशंका को देखते हुए बंकरों में हर तरह की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके दिलों में किसी तरह का भय नहीं है और वे सेना की हर मुमकिन मदद करने को तैयार हैं।
निवासी अखनूर ने कहा, “दोनों देशों के तनाव के कारण हमने अपने बंकरों की सफाई कर दी है। हम मोदी जी के साथ हैं। कल को अगर लड़ाई होती है, तो मेरे बच्चे, मेरे घर वाले, मेरे घर वाले भी आर्मी में ही हैं, वो रिटायर आ गए हैं। वो भी देश के लिए वापस जाने को तैयार हैं। देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं। हम मोदी जी के साथ हैं। मेरे घर में ये बंकर बना हुआ है। तो हमने इसलिए सफाई की है कि थोड़ा तनाव बढ़ गया। हमारे मोदी साहब हैं। थोड़ी चेतावनी देके पाकिस्तान को सबक सिखाना है। इसलिए हमने ये सफाई की है। खाने-पीने की सब सामान रखा हुआ है। इसलिए कि हमें बाहर न निकलना पड़े। तो हम पाकिस्तान की वजह से दुखी न होंगे।”