Jammu kashmir: बर्फ की सफेद चादर से कभी गुलजार दिखाई देने वाला जम्मू कश्मीर का प्रमुख पर्यटन स्थल पटनी टॉप, इन दिनों मायूस है। क्योंकि हर साल बर्फ से ढकी रहने वाली ये जगह, इस बार बर्फ पड़ने का इंतजार ही कर रही है। और इसकी वजह से यहां पर पर्यटक भी कम पहुंच रहे हैं।
बर्फ से ढके सफेद मैदानों और मौज मस्ती भरी शीतकालीन छुट्टियों का आनंद लेने के लिए पटनीटॉप पहुंचे लोग निराश हैं क्योंकि उन्हें बर्फ का वो अद्भुत नजारा देखने को नहीं मिला, जिसके लिए वे अपने परिवार बच्चों के साथ इतनी दूर खिंचे चले आए थे।
जनवरी में हमेशा से यहां पर सबसे ज्यादा बर्फबारी हुआ करती थी। लेकिन अब तक यहां पर दिख रहा सूखा यहां के स्थानीय लोगों और दुकानदारों को निराश कर रहा है। वहीं पर्यटक भी नाखुश हैं।
स्थानीय रेस्टोरेंट और छोटे दुकानदार बहुत मायूस हैं, क्योंकि पर्यटकों की संख्या में गिरावट की वजह से बिक्री में बहुत कमी आई है।
जम्मू कश्मीर के सर्द दिनों वाले चिल्लई कलां के बीतने में बस अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में लोगों को इंतजार है मौसम की बेरुखी के खत्म होने का, और बर्फबारी होने का ताकि इस पर्यटन स्थल की पुरानी खूबसूरती को फिर से बहाल हो सके।