Jammu Kashmir: 20 जनवरी तक रहेगा शुष्क मौसम, बीच-बीच में हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार सुबह श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम था। वहीं, मंगलवार को न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जबकि अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने पहले इस महीने की 10 तारीख तक शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान लगाया था। हालांकि, बुधवार को मौसम विभाग ने कहा कि कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, लेकिन 20 जनवरी तक शुष्क मौसम के आसार हैं।

उधर, जम्मू की बात करें तो वहां न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जोकि औसत तापमान से 1.8 डिग्री कम था। शहर में छाए कोहरे की वजह से लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सराहा ले रहे हैं।

वहीं, श्री माता वैष्णो देवी मंदिर वाले रियासी जिले में बुधवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे और धूप भी दिखाई दी। जम्मू कश्मीर में लंबे समय तक शुष्क मौसम का पूर्वानुमान अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि बारिश और बर्फबारी न होने से पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ेगा और बारिश का इंतजार कर रहे किसानों की चिंताएं भी बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *