Jammu kashmir: तीन दिन बाद वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू

Jammu kashmir: खराब मौसम की वजह से तीन दिन तक स्थगित रहने के बाद जम्मू कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा फिर से शुरू हो गई। मां के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। लेकिन तीर्थयात्रा पर निर्भर कई मजदूर अभी भी चिंतित हैं।

माता वैष्णो देवी मंदिर तक 14 किलोमीटर की यात्रा कराने वाले पिट्ठूवाले, पालकीवाले और खच्चर मालिक बताते हैं कि श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है। उन्हें डर है कि मौसम फिर से खराब हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यात्रा फिर से स्थगित हो सकती है।

मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका के बाद पांच से सात अक्टूबर तक तीर्थयात्रा को स्थगित कर दिया गया था। इसके देखते हुए तीर्थयात्रा पर निर्भर स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि वो ऐसे कदम उठाए जाए, जिससे बिना किसी रुकावट के उनकी रोजी-रोटी चलती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *