Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया वहीं सेना का एक जवान घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कुलगाम के गुडार जंगल में संयुक्त तलाश अभियान चलाया।’’
पोस्ट में कहा कहा गया है कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को ललकारा जिस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई और एक आतंकवादी मारा गया। वहीं एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया।
‘चिनार कोर’ ने बताया कि अभियान अभी जारी है।