Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के समीप भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को छह लाख रुपये की मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की।
जम्मू कश्मीर के कटरा क्षेत्र में माता वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर हुए भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए।
यहां एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को छह लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी, जिसमें राज्य आपदा मोचन कोष से चार लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के लिए दो लाख रुपये शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में जम्मू कश्मीर में बाढ़ से संबंधित अन्य घटनाओं के पीड़ितों के लिए भी राहत की घोषणा की गई है, जिसके तहत राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) से मुआवजा और मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं में गंभीर रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25 हजार से 50 हजार रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समय पर प्रतिक्रिया और सहायता सुनिश्चित करने के मकसद से जम्मू कश्मीर के प्रभावित जिलों में प्रत्येक उपायुक्त को 10 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।