Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में एक वाहन सड़क से फिसल कर एक खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा कडवा इलाके में सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ जब जवान बसंतगढ़ से एक अभियान से लौट रहे थे। वाहन सीआरपीएफ की 187 बटालियन का था।
वाहन में 23 जवान सवार थे। दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।