Jammu-Kashmir: भारी बारिश के बाद राजौरी के घरों और दुकानों में घुसा पानी

Jammu-Kashmir: राजौरी के खेओरा बाजार में व्यापारी भारी बारिश की वजह से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। ज्यादा बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और घरों-दुकानों में भी पानी घुस गया है।

राजौरी शहर के खेओरा, लोअर जवाहर नगर और थुडी में ज्यादा बारिश की वजह से नदी में उफान आ गया। हालात इस कदर खराब हुए कि नदी के किनारे खड़ी कुछ गाड़ियां भी बह गईं।

दुकान मालिकों का कहना है ज्यादा बारिश की वजह से पहले भी उन्हें इस तरह की परेशानी हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लंबे समय से एक बेहतर जल निकासी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, ताकि बार-बार आने वाली बाढ़ को रोका जा सके दरअसल खराब ड्रेनेज व्यवस्था की वजह से थोड़ी सी बारिश के बाद ही बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं।

राजौरी के स्थानीय निवासियों का कहना है कि “10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है यह मेरे घर का नीचेवाला हिस्सा है, इसके जो कमरे थे उसके खिड़कियां और दरवाजे टूट गए हैं। उसके बाद आते हैं, नीचे का शटर टूट गया, पीछे से पानी बाहर निकल रहा और उसके पीछे जो दुकान है वो छत का 10 फुट इसका हाइट है, तो उसके हाइट को मिट्टी से, मलबे से भर दिया।”

“बीती रात जो बारिश हुई है बहुत तेज बारिश हुई है इस बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है, यहां पर राजौरी में इसमें एक दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और तीन गाड़ियां हैं,जो लापता हैं जिनमें से एक मिल गई है, और उसकी हालत बहुत खराब है और वो लापता है उनका ड्राईवर किसी को भी मालूम नहीं कौन है।”

“2 बजे के करीब इतना तेज फ्लड आया है जिसकी वजह से यह आप देख सकते हैं कितना बड़ा नुकसान हुआ है और सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है इंडस्ट्री एरिया का उसके बाद हमारी खेओरा मार्केट है हर साल इस बार नहीं पिछले 15 साल से लगातार हर साल इस मार्केट का यही हाल होता है अभी यहां पर पूरी कीचड़ खराब हो चुकी है नगर पालिका वाले आ गए इसको खोलने के लिए, अब नगर पालिका को पता नहीं है कि हमारा मोहल्ले का कितना नुकसान हुआ है हमारे मार्केट का कितना नुकसान हुआ है, हमारे इंडस्ट्री एरिया का कितना नुकसान हुआ है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *