Jammu Kashmir: भारत-पाक के बीच हालिया टकराव के बाद सुचेतगढ़ के व्यापारियों का कामकाज ठप

Jammu Kashmir: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हालिया टकराव के बाद जम्मू में बॉर्डर के पास सुचेतगढ़ में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है। दोनों देशों को बीच हुए सैन्य टकराव की दास्तां यहां के सूने पड़े रेस्तरां बयां कर रहे हैं। कभी ग्राहकों से भरा रहने वाला ये रेस्तरां अब वीरान पड़ा है। ये शहर कभी पर्यटकों से गुलजार रहता था। यहां काफी संख्या में लोग पाकिस्तान के साथ जीरो लाइन के करीब बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने आते थे। लेकिन बीते कई दिनों से यहां की सड़कें सुनसान पड़ी हैं।

भारत-पाकिस्तान टकराव के बाद से पर्यटक यहां आने से कतरा रहे हैं, जिसका सीधा असर यहां के व्यापारियों पर पड़ा है। इलाके के व्यापारियों की रोजी-रोटी पर्यटकों से चलती है। घोड़ागाड़ी चलाने वाले तेज सिंह बताते हैं कि सैलानियों की कमी से परिवार का गुजारा करना भी मुश्किल होता जा रहा है। हालांकि भारत और पाकिस्तान में सैन्य टकराव रोकने पर बनी सहमति के बाद इलाके के लोगों की उम्मीद फिर से जगी है। उन्हें भरोसा है कि पर्यटक शहर में वापस आएंगे और अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौटने लगेगी।

होटल मालिक सुनील कुमार ने कहा, “होटल पहले बहुत चलता था। तो जबसे गोला बारी हुई है तो इसके कारण पब्लिक आ नही रही है। तो कस्टमर अब है नहीं दुकान पे तो, ये जो लड़ाई लगी हुई है, पाकिस्तान इंडिया की तो इससे करके हमारा रोजगार भी बहुत ज्यादा, बहुत काम था तो अब है ही नही बिल्कुल अब आता ही नही है टूरिस्ट।

दुकान मालिक महेंद्र लाल ने कहा, “टूरिस्ट बिल्कुल नही आ रहे। जबसे बार्डर पर टेशन हुई है। तबसे टूरिस्ट कोई नहीं आ रहा और हमारा जो काम है सारा ठप पड़ा हुआ है। हमने मिठाइयां बनानी बंद कर दी हैं। अब कोई टूरिस्ट नहीं आएगा। हमारे यहां मिल्ककेक भी बनता है, बर्फी भी बनती है, मेशु बनता है और लड्डु बनते हैं। हर तरह कि मिठाइयां बनती हैं। लेकिन अभी जबसे ये टेंशन हुई है तबसे सब कुछ बंद है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *