Jammu-Kashmir: स्कूल जाने से पहले कुछ सामान खरीदने के लिए एक दुकान पर इकट्ठा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के यह बच्चे हफ्ते भर की छुट्टी के बाद वापस आकर बेहद खुश हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से बंद किए गए राजौरी के स्कूल फिर से खुल गए।
छात्र इस बात से खुश हैं कि दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ सभी सैन्य कार्रवाइयां रोकने पर सहमत हुए। उनके मुताबिक इससे सीमा के करीबी इलाकों में शांति आएगी। राजौरी के छात्र मुकदिस अहमद ने कहा कि “मुझे खुशी हुई ये सुनकर कि हमारे स्कूल दोबारा खुल रहे हैं। जैसे कि यहां वॉर लाइक सिचुएशन थी तो इंडिया-पाकिस्तान सीजफायर मान चुकी है तो मैं बहुत खुश हुआ स्कूल दोबारा खुलने से।”
जम्मू में एक शिक्षक का मानना है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष में निर्णायक जीत हासिल की है। उन्होंने इसे सभी के लिए गर्व का लम्हा बताया। शिक्षक अश्विनी सूरी ने कहा कि “आज का दिन जो है बहुत खुशी वाला दिन है। काफी दिन के बाद वॉर के बाद हम स्कूल में आए हैं, हमारे बच्चे, बहुत खुश हैं हमारे जवानों ने इस वॉर को बहुत अच्छे से संभाला और हम इस वॉर को जीतकर आज स्कूल में दाखिल हुए हैं। हमारे बच्चे इस वजह से बहुत खुश हैं कि हमने ये वॉर जीती है।”
लगातार सामान्य हो रहे हालातों के बीच स्कूल दोबारा खुलने से बच्चे भी काफी खुश दिख रहे हैं। छात्रों का कहना है कि “काफी दिनों के बाद स्कूल खुला है, जैसे कि हम सबको पता है कि जम्मू कश्मीर की जो सिचुएशन थी, वो बहुत ही ज्यादा टेंस हो चुकी थी, बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी थी ड्यू टू द टेरोरिज्म एंड एक्टिविटीज जो कि चल रही थी और काफी देर के बाद स्कूल खुले हैं, बहुत अच्छा लग रहा है कि अब सिचुएशन जो है पहले से काफी हद तक ठीक है।”
“बहुत अच्छा लग रहा है। जैसे कि हम देख रहे थे कि पिछले दिनों वॉर चल रही थी इंडिया और पाकिस्तान के बीच में, जिसके कारण स्कूल बंद थे, कोई बंदा काम नहीं कर पा रहा था, मतलब जो भी बॉर्डर एरिया थे वहां पर तबाही हुई, हमारे स्कूल्स भी बंद हो चुके थे, बट अब जो है काफी अच्छा लग रहा है कि अब ये सिचुएशन बहुत कामडाउन हो गई है और बंदे, जो भी शख्स कोई काम कर रहा था, स्कूल जा रहे थे हम, ये सब चीजें फिर से रि-ओपन हो गईं हैं।”
सांबा जिले में भी स्कूल दोबारा खुल गए हैं। बच्चों का कहना है कि स्कूल बंद होने के बावजूद टीचरों की मदद से ऑनलाइन क्लास के जरिए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। भारत और पाकिस्तान द्वारा 10 मई को एक-दूसरे के खिलाफ सभी सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।