Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में सीमा पार से हुई गोलाबारी के बाद जमीनी हालात का आकलन करने के लिए कुपवाड़ा का दौरा किया।
उन्होंने इस दौरान वहां के लोगों से भी बातचीत की और उनकी परेशानियों को सुना।
बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
इसके बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया, पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
फिलहाल दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर सहमति बन चुकी है।