Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला में उरी के निवासियों को राहत शिविरों से वापस उनके घरों में भेज दिया गया, जब बम निरोधक दस्तों ने गांवों की तलाशी ली।
उरी से विधायक सज्जाद शफी ने कहा, “पूरा इलाका अभी तक खाली नहीं हुआ है। एसएसपी ने बम निरोधक दस्ते को उरी भेजा है। अब तक छह गांव खाली हो चुके हैं। शाम तक और इलाके खाली हो जाएंगे और साथ ही हम ग्रामीणों को वापस भेज देंगे।”
बीते कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव की वजह से हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था।
उरी विधायक सज्जाद शफी ने कहा कि “पूरा इलाका अभी तक खाली नहीं हुआ है। एसएसपी ने बम निरोधक दस्ते को उरी भेजा है। अब तक छह गांव खाली हो चुके हैं। शाम तक और इलाके खाली हो जाएंगे और साथ ही हम ग्रामीणों को वापस भेज देंगे।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि “मैं बहुत खुश हूं लेकिन मेरे घर को बहुत नुकसान हुआ है। मेरे चाचा के दो घर जलकर खाक हो गए। हम शांति चाहते हैं। उरी गोलाबारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।”