Jammu-Kashmir: जम्मू और पुंछ में दोनों ही जगहों पर किसी ड्रोन, गोलीबारी या दूसरे हमले की सूचना नहीं है। संघर्ष विराम समझौते के बाद जम्मू कश्मीर के पुंछ में स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
‘ऑरेशन सिंदूर’ के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है। पाकिस्तान की अपील के बाद बीते शानिवार शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते पर बात बनी, लेकिन पड़ोसी मुल्क ने फिर से इसका उल्लंघन किया। बीती रात करीब आठ बजे जम्मू कश्मीर में ड्रोन देखे गए और विस्फोटों की आवाज़ें भी सुनी गईं
इसके साथ ही बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद जनजीवन सामान्य होता दिख रहा है। उरी में बाजार फिर से खुल गए हैं और जो लोग सुरक्षा के लिहाज से घर छोड़कर चले गए थे, वे अब लौटने लगे हैं।
दोनों देशों ने जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की सैन्य कार्रवाई तत्काल रोकने पर सहमति जताई, जिससे सीमावर्ती इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली है।
स्थानीय निवासी मितकर अहमद बज्मी ने कहा कि “जैसा कि आपको मालूम है कल सीफायर का जो अनाउंसमेंट में हुआ है, उसके बाद शाम को हम इक्का दुक्का जो है, आवाजें जरूर आईं थी, बट वो बाद में पता चला कि ये जो भी सिस्टम लगाए होते हैं तो उसको डिफ्यूज करने के लिए ये एक्सरसाइज होती हैं, बट रात को जो है कोई भी ऐसी वारदात वो सुनने को नहीं मिली है। मुझे लगता है कि अब रूटीन में लाइफ आना शुरू हो जाएगी।”
“हम तीन चार दिन से रात को सोए ही नहीं पाए डर की वजह से, तो आज रात आराम से सोए। सीजफायर की वजह से, तो मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”