Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात को देखते हुए, डोडा में जिला प्रशासन ने किसी भी संभावित आपात स्थिति के लिए अपनी तैयारियों को बढ़ा दिया है।
डोडा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी यासिर वानी ने कहा, “अभी हमने इसका ट्रायल लिया तो ये सक्सेसफुल रहा। इससे हम सिर्फ इतना ही बताएंगे कि कल को खुदा न खास्ता कल को इसकी जरूरत लगे, अब दोबारा इसका ट्रायल नहीं होगा। जब भी ये दोबारा बजे तो इसका मतलब यही है कि लोग अपने घरों में रहें।अपनी लाइटें वगैरह बंद कर देें, एहतियात रखें।”
उन्होंने कहा, “सोलर लाइटें हमने बंद कर दी हैं। सोलर लाइट हमारी जितनी भी मेन रोड पर थी, उनको कवर करके हमने पूरी तरह से बंद कर दिया है।” ये कदम सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाने और आपात हालात के दौरान समय पर प्रतिक्रिया तय करने की व्यापक पहल के हिस्से के रूप में उठाया गया है।
यासिर वानी, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद डोडा “अभी हमने इसका ट्रायल लिया तो ये सक्सेसफुल रहा। इससे हम सिर्फ इतना ही बताएंगे कि कल को खुदा न खास्ता कल को इसकी जरूरत लगे, अब दोबारा इसका ट्रायल नहीं होगा। जब भी ये दोबारा बजे तो इसका मतलब यही है कि लोग अपने घरों में रहें।अपनी लाइटें वगैरह बंद कर देें, एहतियात रखें।”
“सोलर लाइटें हमने बंद कर दी हैं। सोलर लाइट हमारी जितनी भी मेन रोड पर थी, उनको कवर करके हमने पूरी तरह से बंद कर दिया है।”