Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ने पाकिस्तान के करीब नियंत्रण रेखा पर गांवों के लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया, तरकुंडी गांव में लगे शिविर में सेना के डॉक्टरों ने बीमारों का इलाज किया और मुफ्त दवाइयां बांटीं।
आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने सेना के चिकित्सा शिविर का फायदा उठाया। राजौरी निवासियों ने बताया कि “यहां हजारों की तादाद में लोग इकट्ठे हैं। सुबह से ये कैंप चल रहा है। दवाईयां दे रहे हैं, फ्री चेक अप हो रही है। फ्री हर किस्म की फैसिलिटियां दे रहे हैं। कोई ज्यादा बीमार हो जाए तो अपनी गाड़ियों में बिठा करके बड़े हॉस्पिटल तक भी पहुंचाते हैं ये।
इसके अलावा यहां सिविल इंतजामिया का खैरख्वाह इंतजाम तो है नहीं। डर के मारे यहां हम तक नहीं पहुंचता है। तो ये जो भी आता है फौज के थ्रू ही आना पड़ता है हमारे पास जब आते हैं तो। तो ये फौज की वजह से ये हमें सब फैसिलिटियां मिलती हैं।”
“यह जो कैंप यहां पे लगा है, यह सिर्फ सिविल के लिए लगा हुआ है। सिविल लोग यहां से दवाई लेते हैं, बहुत तादाद में आते हैं लोग यहां पर। कोई भी परेशानी, अगर मुश्किल टाइम होगा, तब ये हमारे लिए यहां कैंप लगाएंगे फौजी अफसर। हमारा जो इलाका है, इतना दूरदराज है, एलओसी के नजदीक का एरिया है। वहां पे जाता नहीं है कोई। डर के वजह से जाता नहीं है तो फौजी हमारे साथ हैं। हमारे दवा का इंतजाम यही करते हैं, फौजी करते हैं सब।”
मुफ्त चिकित्सा शिविर सेना की उस पहल का हिस्सा है, जिसका मकसद पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले ग्रामीणों तक पहुंच बनाना और उन्हें तरह-तरह की मदद पहुंचाना है।