Jammu Kashmir: भारतीय सेना के जवानों ने मंगलवार शाम को नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक घुसपैठिए को पकड़ा। ये घुसपैठिए कड़ी सुरक्षा वाले इलाके से घुसने की कोशिश कर रहा था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना के जवानों ने राजौरी जिले के केरी सेक्टर के बी-गाला इलाके में LOC पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और उसे एक ऑपरेशन के दौरान पकड़ा।
सूत्रों ने बताया, “उसे रोका गया और ये पता चला कि वो एक घुसपैठिया था, जो LOC से घुसने की कोशिश कर रहा था।”
सूत्रों ने बताया कि उसे तुरंत पास के एक सेना कैंप में ले जाया गया, जहां उससे सेना और पुलिस ने पूछताछ की। उसकी पहचान मोहम्मद याकूब के रूप में हुई, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POJK) के सुहाना गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र 40 साल के आसपास है।
शुरुआत की जांच में उसके पास से कुछ पाकिस्तानी मुद्रा और दूसरे सामान बरामद हुए है। उसे अब पुलिस स्टेशन भेजा गया है, जहां सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियों की टीम उसकी पूछताछ कर रही है।