Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर विधानसभा में शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सुरक्षा बलों ने विधानसभा भवन और परिसर में सुरक्षा जांच की और तलाशी ली। किसी भी संदिग्ध वस्तु की पहचान के लिए डॉग स्क्वायड को भी तैनात किया गया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यहां गठबंधन सहयोगियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की और सदन के सुचारू संचालन के लिए अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। 40 दिन के बजट सत्र में 22 बैठकें होंगी। इसकी शुरुआत तीन मार्च को उप-राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी।
पिछले साल अक्टूबर में सत्ता संभालने के बाद सरकार पहली बार बजट पेश करने जा रहा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सात मार्च को बजट पेश करेंगे। उन्होंने 2009 से 2014 तक पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान गृह और सामान्य प्रशासनिक विभाग सहित कई प्रभार संभाला था।
जम्मू कश्मीर में विधानसभा न होने की वजह से पिछले पांच बजट संसद ने बजट प्रस्तुत और पारित किया था। जून 2018 में पीडीपी-बीजेपी सरकार के गिरने के बाद तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 2019-2020 का बजट पारित करने के लिए राज्य प्रशासनिक परिषद का नेतृत्व किया था।