Jammu & Kashmir: जम्मू के कई हिस्सों में 28 फरवरी को तीसरे दिन भी लगातार बारिश की वजह से दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोगों को बचाया गया। ऊंचाई वाले इलाकों में भी मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, जिससे 270 किलोमीटर लंबे जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई सड़कें बंद हो गईं।
50 साल की शानो देवी और उनके 25 साल के बेटे रघु की शुक्रवार तड़के उस समय मौत हो गई जब उधमपुर जिले के मौंगरी के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान उनके दोपहिया वाहन से टकरा गई। कश्मीर में श्रीनगर समेत कई जगहों पर बर्फबारी हुई। कई जगहों पर रिमझिम या मूसलाधार बारिश भी दर्ज की गई।
डोडा, अनंतनाग जैसी जगहों पर बर्फबारी से लोगों ने राहत की सांस ली। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग में कई जगहों पर बर्फ जमा हो गई। लिहाजा गुरुवार शाम से ही राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया।
जम्मू के कठुआ में मूसलाधार बारिश से बाढ़ आ गई। उज्ज नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने से 11 मजदूर फंस गए। सूचना मिलते ही नदी में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए आपदा प्रबंधन बल पहुंचा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार दोपहर तक जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर हल्की या तेज बारिश हो सकती है। दूरदराज के इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।