Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सुद्धमहादेव राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया है। उम्मीद है कि सुरंग से जल्द ही गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इससे डोडा से किश्तवाड़ का सफर आसान हो जाएगा। आधुनिक तकनीक से तैयार सुरंग उन्नत सुरक्षा व्यवस्था से लैस है।
सुरंग में 360 डिग्री रेंज के 40 आधुनिक कैमरे लगे हैं। हर कैमरा दो किलोमीटर तक लगातार निगरानी कर सकता है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा झेलनी पड़े। यहां रहने वालों ने जल्द से जल्द सुरंग खोलने की अपील की है, ताकि लोग सुरक्षित और आसान तरीके से आना-जाना कर सकें।