Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इस साल अजीब मौसम देखने को मिल रहा है, मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम, जबकि अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा था।
गुरुवार को दिन का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। सर्दियों में 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक सबसे ज्यादा पड़ने वाली ठंड की अवधि खत्म हो चुकी है। आसमान में छाए बादलों से बारिश या बर्फबारी के आसार हैं। लंबे समय तक शुष्क मौसम के बाद इनकी सख्त जरूरत है।
चिल्लई कलां की अवधि 30 जनवरी को खत्म हो गई है। इसके बाद 20 दिन तक चिल्लई खुर्द या हल्की सर्दी और फिर 10 दिन तक चिल्लई बच्चा की अवधि है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मुख्तार अहमद ने कहा कि “कमिंग डेज में भी फिलहाल फोरकास्ट आज और कल के बीच में स्पेल एक्सपेक्टेड है। थोड़ा सा लाइट स्नो फॉल पीर पंचाल इलाके के पहाड़ों में हो रहा है। तो आज और कल के दरम्यां एक लाइट स्पेल स्नो फॉल का पहाड़ी इलाकों में फोर्थ फेब को स्पेल के चांसेज हैं। खास कर जम्मू के चिनाव वैली और पीर पंजाल रेंज में, जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। यहां वैली के भी पहाड़ी इलाकों के अंदर हल्की बर्फबारी कुछेक जगहों पे थोड़ा सा मॉडरेट स्नो फॉल। बाकी मैदानी इलाकों में कुछेक जगहों पे क्लाउडी या हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी थोड़ी सी रह सकती है।”