Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी के बधाल गांव के 350 से ज्यादा लोग एक सप्ताह से भी अधिक समय से आइसोलेशन में हैं। ये उपाय रहस्यमयी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए किए गए हैं, जिसमें इन लोगों को क्वारंटीन में रख कर चेन तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस बीमारी ने अब तक 17 लोगों की जान ले ली है।
गांव अभी भी कंटेनमेंट जोन के प्रतिबंधों के अंतर्गत है। आइसोलेशन में रह रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन ने उनकी जरूरतों का ख्याल रखा है। इतना ही नहीं, बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि वे पढ़ाई में पीछे न रहें।
53 ग्रामीण मेडिकल कॉलेज में रह रहे हैं, जबकि लगभग 300 लोग को सरकारी नर्सिंग कॉलेज और सरकारी बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में ठहराया गया है।