Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में गणतंत्र दिवस से पहले कई स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खास कर रात में गश्त बढ़ा दिए गए हैं और बाजारों पर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सभी चेक प्वाइंट का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है। महत्वपूर्ण जगहों पर किसी भी वारदात को रोकने के लिए संयुक्त चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।
सुरक्षा के लिहाज से सार्वजनिक जगहों की निगरानी तेज कर दी गई है और पहचान तय करने का अभियान चलाया जा रहा है। डोडा शहर में भीड़ भरी और संवेदनशील जगहों पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की फौरन सूचना दें।