Jammu-kashmir: जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह की मशहूर स्नो डेस्टिनेशन गुलदंडा में कंटेनर आधारित शौचालय बनाए गए हैं, सैलानियों की बुनियादी जरूरतों और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन डोडा ने जीरो डिस्चार्ज पर्यावरण अनुकूल शौचालय बनाने में विशेषज्ञता रखने वाली हैदराबाद की एक फर्म के साथ कोलैबोरेट किया है।
समुद्र तल से 9,555 फीट की ऊंचाई पर बने विंटर वंडरलैंड गुलदंडा में बढ़ते पर्यटन के साथ, जिला प्रशासन डोडा ने प्रसिद्ध स्नो डेस्टिनेशन पर एक सार्वजनिक सुविधा परिसर स्थापित करने के लिए शून्य अपशिष्ट पर्यावरण अनुकूल शौचालय बनाने में विशेषज्ञता रखने वाली हैदराबाद की फर्म के साथ सहयोग किया।
कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन डीसी डोडा हरविंदर सिंह ने डीडीसी चेयरमैन डोडा धनंतर सिंह कोटवाल और एसपी भद्रवाह विनोद शर्मा के साथ किया, पिछले एक महीने से गुलदंडा सबसे ज्यादा मांग वाले स्नो डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। यहां हर दिन औसतन 2,000 पर्यटक आ रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा कि “गुलदंडा में पब्लिक कनविनिएंट की कमी थी जोकी आज हमने पब्लिक को डेडिकेट किया है। एक लू एफए कॉन्सेप्ट है जिसमें हैदराबाद बेस्ड एक कंपनी है। इन्होंने श्रीनगर में भी एक ऐसा टॉयलेट इनोग्रेट किया था तकरीबन दो साल पहले। आज इन्होंने हमारी मदद की है और फ्री ऑफ कॉस्ट हमारी मदद की है।
जिसमें एक कंटेनर बेस्ट टॉयलेट जोकि एक कॉम्पैक्ट स्पेस पर तीनों मेल, फीमेल और हमारे स्पेशल लोगों के लिए टॉयलेट फैसिलिटी लेकर आए है। और इसमें जीरो डिस्चार्ज रहेगा। पर्यावरण को बचाकर चलेगा और इसमें हमारे लोकल लोगों को मौका मिल रहा है कि वो इस पब्लिक कनविनिएंट में और टूरिस्ट को सुविधा पहुचाने में मदद करें।”