Jammu Kashmir: कश्मीर अब भी शीतलहर की चपेट में है और घाटी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे बना हुआ है।
मौसम विभाग ने 22 जनवरी तक छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री नीचे और अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
कश्मीर में वर्तमान में ‘चिल्लई- कलां’ की चपेट में है, जो सर्दियों के दौरान सबसे कठोर समय होता है। 21 दिसंबर से शुरू हुए 40 दिनों के ‘चिल्लई- कलां’ के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक रहती है और तापमान में काफी गिरावट आती है।
‘चिल्लई- कलां’ 30 जनवरी को समाप्त होता है, जिसके बाद 20 दिनों का ‘चिल्लई- खुर्द’ और 10 दिनों का ‘चिल्लई -बच्चा’ होता है।