Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में रेलवे लाइन के विस्तार की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
रेलवे ने अगले दो महीने के लिए जम्मू से चलने वाली और वहां पहुंचने वाली करीब 60 से 70 ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया है या उनके समय में बदलाव किया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू से कश्मीर घाटी तक रेल सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी मदद मिलेगी।
हालांकि ट्रेन के समय मे बदलाव या रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मार्च महीने से जम्मू आने-जाने वाली रेल सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।