Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में है। घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चल रहा है।
श्रीनगर में 16 जनवरी को न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री और अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
श्रीनगर में मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने कहा, “आने वाले दिनों में मौसम 17, 18, 19 को भी जरा सा क्लाउडी रहने के चांसेज हैं। और मिनिमम टेम्परेचर में भी थोड़ा सा इजाफा देखने को मिल सकता है। और उसके बाद,
खास कर 20 के बाद जो है, वो थोड़ा सा हल्की बारिश और पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी। जम्मू डिविजन के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। और वहीं पे जम्मू के पहाड़ी इलाकों में हल्की-फुल्की बर्फबारी के भी चांसेज हैं।”
18 जनवरी तक घाटी में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा।
कश्मीर इस समय सर्दियों की सबसे कठोर अवधि – “चिल्लई-कलां” की चपेट में है। 21 दिसंबर से शुरू हुए 40 दिनों के “चिल्लई-कलां” के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा होती है और तापमान काफी गिर जाता है।
“चिल्लई-कलां” 30 जनवरी को समाप्त होगा। उसके बाद 20 दिन के “चिल्लई-खुर्द” (छोटी ठंड) और 10 दिन के वसीय “चिल्लई-बच्चा” (बच्चों को ठंड) की मियाद होती है।