Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू कश्मीर के गंदेरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे। इससे पर्यटक स्थल
सोनमर्ग तक जाना आसान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:45 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे और सुरंग के उद्घाटन के लिए सोनमर्ग जा रहे हैं। ये सुरंग रक्षा के लिहाज से काफी अहम है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समारोह के लिए रविवार को श्रीनगर पहुंचे।
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल होंगे।
मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच दो लेन वाली सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाई गई है।
इसमें आपातकालीन स्थिति के लिए 7.5 मीटर चौड़ा निकास मार्ग भी बनाया गया है।
इस परियोजना पर मई 2015 में काम शुरू हुआ था और पिछले साल ये पूरा हुआ।
ये सुरंग लद्दाख में देश की रक्षा जरूरतों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। ये इस केंद्रशासित प्रदेश को देश के बाकी हिस्से से जोड़ती भी है।
जेड-मोड़ सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और ये दो-लेन वाली सड़क सुरंग है।