Jammu-Kashmir: कश्मीर में कुछ दिन की राहत के बाद फिर से भीषण ठंड हो गई है, ठंड से डल झील जम गई है।
इससे नाव चलाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे और अधिकतम तापमान नौ डिग्री दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं, शनिवार को अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं।
इन दिनों कश्मीर में 40 दिनों का ‘चिल्लई-कलां’ चल रहा है जिसमें कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ये 30 जनवरी को खत्म होगा। इसके बाद 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द और 10 दिन का ‘चिल्लई-बच्चा होता है।