Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एस.के. पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया, उन्होंने बताया कि दो जवानों की मौत हो गई और तीन को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मसरत इकबाल ने बताया कि दो सैनिकों को ‘‘मृत अवस्था में लाया गया। उन्होंने कहा कि तीन घायलों को होश में लाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मसरत इकबाल ने बताया कि अभी-अभी हमें इत्लाह (जानकारी) मिली है कि एक्सीडेंट हो गया और हमने अपनी जो टीम को वहां भेज दिया और उन्होंने उनको सेव कर लिया और जो पेशेंट थे वो फाइव थे। फाइव में से दो ब्राड डेड थे और उनमें से जो तीन है रिससिटेट करके वो उनको रेफर कर दिया है।”