Jammu Kashmir: जम्मू स्थित कटरा में रोपवे परियोजना के खिलाफ स्थानीय व्यापारियों व अन्य लोगों ने 72 घंटे के लिए कटरा बंद की घोषणा की है। बंद के दौरान कटरा में सभी गतिविधियां निलंबित रहेंगी।
माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के विरोध में पोनीवालों और दुकानदारों का 72 घंटे के लिये बंद हुआ।
श्री माता वैष्णोदेवी संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि इस दौरान कटरा में सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। बंद के कारण पवित्र गुफा में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि रोपवे बनना चाहिए लेकिन इससे प्रभावित होने वाले लोगों के बारे में भी सोचा जाना चाहिए।
पिछले महीने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अन्य लोगों के लिए रोपवे बनाने का ऐलान किया। इससे 13 किलोमीटर लंबी यात्रा में लोगों को आने जाने में आसानी होगी।
रोपवे परियोजना को 250 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाना है।