Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में जंगल की आग गंभीर खतरा बनी हुई है। घास के सूखा होने की वजह से आग ज्यादा फैल रही है।
डुमैल गोलीबाह इलाके में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने इलाके को लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। आग से हवा की गुणवत्ता खराब होने के साथ ही वनस्पति और वन्यजीवों के आशियानों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
अधिकारियों ने यहां के निवासियों, खासकर जंगल के पास रहने वाले लोगों की सेहत के लिए इसे खतरा बताया।
फायर सर्विस में सहायक निदेशक, अमित शिव गोत्रा ने कहा, “ड्राई स्पेल चल रहा है, ड्रॉट है और उसकी वजह से आग बहुत ज्यादा लग रही है। जैसे ही थोड़ा स्पार्क मिलता है तो वो जल जाती है और वो शाम को विंड भी बहुत तेज होती है तो हवा की वजह से पूरे जंगल जल रहे हैं।”
अधिकारियों ने घोषणा की है कि जानबूझकर या लापरवाही के कारण आग लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। ऐसी गतिविधियों को रोकने और पर्यावरण को बचाने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आग की घटनाओं को रोकने और डोडा के इको सिस्टम की बेहतरी के लिए लोगों और अधिकारियों को सहयोग करना होगा। स्थानीय अधिकारियों, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग ने भी जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया है।