Jammu Kashmir: कश्मीर में सर्द हवाओं के चलने से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। इस वजह से न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से नीचे गिर गया है।
श्रीनगर में यह तापमान इस सीजन का सबसे कम है। पूरा कश्मीर अत्यधिक ठंड की चपेट में है। पूरे कश्मीर में रात का पारा जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है। श्रीनगर शहर के कई हिस्सों में कोहरे की हल्की परत जमी देखी गई।
ठंड का सितम ऐसा है कि श्रीनगर की डल झील सहित कई जल स्रोत का किनारा जम गया है।
इसके कारण खांसी और सामान्य सर्दी जैसी बीमारियों से लोग पीड़ित हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है और अगले कुछ दिनों के दौरान शीत लहर चलेगी।
श्रीनगर स्थित मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर तक मुख्य रूप से मौसम शुष्क ही रहेगा। अलबत्ता, 21-22 दिसंबर की रात को कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 27 दिसंबर की रात से 28 दिसंबर की सुबह तक कुछ ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी संभव है।
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे और अधिकतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं श्रीनगर घूमने आए सैलानियों ने बताया की उन्हें ठंड तो लग रही है लेकिन यहां के नजारे देखकर आनंद आ रहा है ।
हालांकि, घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है और अगले कुछ दिनों के दौरान कई स्टेशनों पर शीत लहर चलेगी।