Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर की भद्रवाह घाटी में जंगल की आग से छाया घना धुआं, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Jammu-Kashmir: लंबे समय से सूखे मौसम के कारण पिछले एक महीने में जंगलों में आग लगने की कई घटनाएं हुईं हैं, इसने जम्मू कश्मीर की सुंदर भद्रवाह घाटी को घने धुएं से ढक दिया है, जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी की बात कही है और भविष्य में ऐसी तबाही को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की है, मौजूदा हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से धुएं से बचने के लिए बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की गई है।

वन विभाग समेत अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि जंगल में लगी आग पर तुरंत काबू पाया जा सके। स्थानीय छात्रा मनीषा कोमल ने कहा कि “पिछले एक महीने से यहां पर जंगलों में लगातार आग लगी जा रही, जिससे काफी प्रदूषण फैल रहा है और हम सबको सांस लेने में समस्या आ रही है।

स्थानीय नागरिक ने कहा कि “काफी ज्यादा लोग परेशानी झेल रहे हैं। जैसे गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर जब जाता है तो उसे धुआं ही धुआं नजर आता है, फॉग नजर आता है, उसको चलने में एक्सीडेंट होने का खतरा है और खासकर गांव-देहात के लोग, शहरों के लोग इससे काफी परेशान हैं। चारों तरफ हमारे फॉग जैसा एक माहौल छाया हुआ है, जो आग लगाने की वजह से होता है। यहां के लोग जो हैं वो अक्सर जाकर जंगलों में आग लगाते हैं और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को चाहिए कि जाकर ऐसे लोगों की पहचान करे और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाए, जिसकी वजह से यहां पर लोग परेशान हो रहे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *