Jammu-kashmir: कश्मीर घाटी में शीत लहर चलने से ठिठुरन अब बहुत ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि घाटी में पारा जीरो से कई डिग्री नीचे तक गिर गया है, श्रीनगर में बीते सोमवार की रात -5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ मौसम की सबसे ठंडी रात रही।
श्रीनगर के लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठने के साथ ही मोटे ऊनी कपड़े पहने दिखाई दिए, वहीं कुछ लोग ठंड से बचने के लिए चाय और गर्म पेय पदार्थों का सहारा लेते दिखे
स्थानीय लोगों ने बताया कि डल झील के कुछ हिस्से जम गए हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। वहीं कुछ जगह तो टंकियों में आने वाला पानी भी जम गया है। मौसम विभाग ने 18 दिसंबर तक कश्मीर में पारा और नीचे गिरने का अनुमान जताया है साथ ही ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी की भी संभावना है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “सुबह निकलना बहुत मुश्किल होता है यहां। ठंडी का मतलब माहौल अभी शुरू होने लगा है। तो अभी इंशाअल्लाह पता नहीं ऊपर वाले की क्या मर्जी होगा तो वैसे ठंडी का माहौल अभी चालू है। लोगों का कहना था क्योंकि माइनस था आज, माइनस पांच था शायद। तो उसकी वजह से आज ज्यादा तकलीफ हुआ।”
“आज रात माइनस पांच डिग्री रहेगी। जिसकी वजह से हमें सवेरे कांगड़ी उठानी पड़ी। सवेरे निकलना बहुत मुश्किल होता है, इसी वजह से सर्दी है बहुत। सर्दी की वजह से बहुत दिक्कत लोगों को उठानी पड़ती है इस टाइम और सर्दी की वजह से काम भी कम निकलके हैं और इस वक्त बेरोजगारी भी बहुत बढ़ी है। हां, पिछले साल से बहुत ज्यादा सर्दी है इस टाइम। पिछले साल तो इस टाइम गर्मी थी लेकिन इस टाइम बहुत सर्दी है।”