Jammu: जम्मू में रिश्वतखोरी के आरोप में चार सरकारी अधिकारी गिरफ्तार, इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल

Jammu: जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और एक राजस्व अधिकारी सहित चार सरकारी अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुंछ के मेंढर पुलिस स्टेशन में तैनात एसआई जमुरत मनहास को तब पकड़ा गया, जब एक शिकायत मिली कि वो दो लोगों के बीच पैसे के विवाद को सुलझाने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

उन्होंने बताया कि एसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और इसके बाद मेंढर, सुरनकोट और जम्मू में उसके घरों पर भी तलाशी ली गई।

अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग (सड़क और भवन), उधमपुर के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में तैनात जूनियर सहायक अनिल जमवाल और लोक निर्माण विभाग, उधमपुर के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर जीत कुमार को भी 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को ठेकेदार कार्ड जारी करने के लिए पैसे मांगे थे। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारियों के राम नगर स्थित घर और उधमपुर के लद्दन पावर हाउस स्थित घर पर भी तलाशी ली गई।

एक अन्य मामले में, उन्होंने कहा कि एसीबी ने एक लिखित शिकायत के आधार पर राजौरी के कोटेरंका क्षेत्र में एक पटवारी (राजस्व अधिकारी) मोहम्मद रजाक को शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि हलका सोकर-प्रोरी, कोटेरंका के पटवारी ने शिकायतकर्ता की तीन बेटियों का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने के लिए पैसे की मांग की है, साथ ही इलाके में उनके घर में तलाशी भी ली गई, तीनों मामलों में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *