Jammu: प्रधानमंत्री मोदी छह जून को कश्मीर रेल संपर्क का करेंगे उद्घाटन

Jammu:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते के अंत में बहुप्रतीक्षित कश्मीर रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जो क्षेत्र की कनेक्टिविटी में एक मील का पत्थर साबित होगा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर जाएंगे। मोदी छह जून को चिनाब रेल पुल को जनता को समर्पित करके अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। चिनाब रेल पुल 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और ये कश्मीर घाटी को सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगा।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “इतिहास बनने में बस तीन दिन बाकी हैं! दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, चिनाब पुल, जम्मू-कश्मीर में बनकर तैयार है… प्रधानमंत्री छह जून को चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे। नये भारत की शक्ति और दूरदर्शिता का गौरवपूर्ण प्रतीक।”

अधिकारियों ने बताया कि चिनाब पुल का उद्घाटन करने के बाद मोदी संभवतः ट्रेन से कटरा जाएंगे और रास्ते में अंजी खड्ड पर बने भारत के पहले केबल पुल का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस परियोजना से जुड़े सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित रेलवे के इंजीनियरों से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार को कटरा से उत्तरी कश्मीर के बारामूला तक वंदे भारत ट्रेन और बारामूला से कटरा तक एक अन्य ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

कटरा को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर के रूप में जाना जाता है। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कश्मीर आने-जाने वाले सभी यात्रियों को कटरा में उतरना होगा और ट्रेन बदलनी होगी, उद्घाटन के बाद मोदी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने की परियोजना पर काम 1997 में शुरू हुआ था तथा भूवैज्ञानिक, स्थलाकृतिक तथा मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण इस परियोजना के पूरे होने की समय सीमा कई बार बढ़ाई गई। इसके कारण परियोजना की लागत बढ़ गई और इसे पूरा करने में 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई। कुल 272 किलोमीटर लंबी यूएसबीआरएल परियोजना में से 209 किलोमीटर का कार्य चरणों में पूरा किया गया।

जिसमें 118 किलोमीटर का काजीगुंड-बारामूला खंड का पहला चरण अक्टूबर 2009 में पूरा हुआ, इसके बाद 18 किलोमीटर का बनिहाल-काजीगुंड खंड जून 2013 में, 25 किलोमीटर का उधमपुर-कटरा खंड जुलाई 2014 में तथा 48.1 किलोमीटर का बनिहाल-संगलदान खंड पिछले वर्ष फरवरी में पूरा हुआ।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, 119 किलोमीटर लंबा ट्रैक सुरंगों से होकर गुजरता है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे पूरी तरह सीसीटीवी निगरानी से लैस किया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “ट्रैक के हर इंच पर नजर रखी जा रही है।”

सांसद जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि बीजेपी “जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए ये ऐतिहासिक पल है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे एक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और मां वैष्षो देवी की यात्रा भी बढ़ेगी और इसके साथ ही इस क्षेत्र का विकास भी होगा और रोजगार भी पैदा होंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *