Jammu: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भूस्खलन के खतरे की वजह से एक प्रमुख सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है, यहां आसपास रहने वाले 14 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
बीजेपी नेता और पैडर-नागसेनी से विधायक सुनील शर्मा ने गुरुवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि थोड़ा-बहुत डिसिजन तो हुआ है लेकिन कंप्लीटली इस पे कल मॉर्निंग में सारे ऑफिसर्स के बीच में डिसिजन लेके परमानेंट सॉल्यूशन इसको निकालेंगे कि दोबारा से शॉर्टटर्म हमें कोई अरेंजमेंट ना करना पड़े।”
सुनील शर्मा, विधायक “मुझे लगता है कि थोड़ा-बहुत डिसिजन तो हुआ है लेकिन कंप्लीटली इस पे कल मॉर्निंग में सारे ऑफिसर्स के बीच में डिसिजन लेके परमानेंट सॉल्यूशन इसको निकालेंगे कि दोबारा से शॉर्टटर्म हमें कोई अरेंजमेंट ना करना पड़े।”