Jammu: जम्मू कश्मीर फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सर्विस विभाग ने अग्निशमन सेवा दिवस मनाया। सेवा दिवस के मौके पर कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निशमन कर्मियों के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि दी। अग्निशमन सेवा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के हर घर में एक अग्निशमन कर्मी रखने का लक्ष्य रखा है।
अग्निशमन सेवा दिवस एक सप्ताह तक चलने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह का हिस्सा है, जो हर साल 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाता है। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभाग ने जन सहभागिता अभियानों की एक सीरीज शुरू की है। इसमें नागरिकों से सीखने, जरूरत पड़ने पर काम आने और तैयार रहने की अपील की जा रही है।
अग्निशमन के निदेशक आलोक कुमार ने कहा, “लिहाजा फायर डिपार्टमेंट जे एंड के स्पेशल इनिशिएटिव लेकर के हम फायर इंसीडेंट की घटना को रोकने के लिए ही कोशिश कर रहे हैं। हम एक मिशन के साथ काम कर रहे हैं कि हर घर फायर फाइटर हो। हम इस लेवल पर चाह रहे हैं और हमारा वो प्रोग्राम चल भी रहा है पिछले अगस्त 2022 से, लगातार ढाई साल से ज्यादा हो गया और 8.25 लाख लोगों को हमने ट्रेंड भी कर दिया है की हर घर में एक फायर फाइटर हो ताकि फायर फाइटिंग के लिए हम पहुचें उससे पहले ही हमारे फायर फाइटर जो प्रिलिमनरी फायर फाइटिंग के जो कार्रवाई है जो कर दें। जिससे की फ्रदर कोलेट्रल डैमेज और बाकी चीजें नहीं हो।”
अग्निशमन के उप निदेशक राज कुमार रैना ने कहा, “इस साल का जो थीम है वो है, ‘यूनाइट टू इग्नाइट फायर सेफ इंडिया’ कहने का मतलब यही है कि भई इसमें सिर्फ फायर सर्विस को ही प्रोएक्टिव नहीं रहना है, जनरल पब्लिक को भी इसमें प्रोएक्टिव रहना है ताकि क्योंकि जब भी फायर इंसीडेंट होता है, तो जिस भी घर में होगा, जिस भी लोकेलिटी में होगा, फायर सर्विस के पहुंचने तक वो लोग पहले प्रतिक्रिया दें। तो जब तक फायर सर्विस नहीं पहुंचती है, उनका एक क्लेक्टिव रिस्पांस क्या रहेगा तब तक जब तब की फायर सर्विस नहीं पहुंचती है। कैसे उन्होंने इवेकुएशन करवानी है। यदि वो संभव हो तो, कैसे उन्होंने साल्वेशन करवानी है कि मतलब सामान बाहर निकालना है।”