Jammu: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बर्फीले इलाके में चल रहे एक अभियान में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।
असम राइफल्स के सेक्टर पांच के कमांडर ब्रिगेडियर जे. बी. एस. राठी ने बताया कि, “नौ अप्रैल से भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने किश्तवाड़ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू किया। इस दौरान जवानों ने बेहतरीन रणनीति और तेज़ी से कार्रवाई करते हुए किसी भी तरह की हानि नहीं होने दी। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया।”
उन्होंने कहा,”कड़ी चुनौतियों के बावजूद जवानों ने पूरी पेशेवर क्षमता और सूझबूझ के साथ अभियान को अंजाम दिया। अभियान के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही और उसे पूरी तरह से पक्का किया गया।”
चात्रू के नैदगाम इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।
जेबीएस राठी, असम राइफल्स कमांडर ब्रिगेडियर “9 अप्रैल से भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने किश्तवाड़ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू किया। इस अभियान में जवानों ने बेहतरीन रणनीति और तेजी का प्रदर्शन किया और किसी भी तरह की हानि नहीं होने दी।इस मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षाबलों ने पेशेवर तरीके से अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी गई और उसे पूरी तरह सुनिश्चित किया गया।”