Jammu: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
सूचना मिली थी कि इलाके के घने जंगलों में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसी वजह से सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम (एसओजी) ने मिलकर ये ऑपरेशन शुरू किया।
इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और सुरक्षाकर्मी हर जगह तलाश कर रहे हैं।
फिलहाल आतंकियों से कोई आमना-सामना नहीं हुआ है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है।
ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद से ऊपर और दूर-दराज के इलाकों में भी नजर रखी जा रही है। ऑपरेशन अभी जारी है।